मेरठ, स्वच्छता ही सेवा' पखवाड़ा के अन्तर्गत कार्यक्रम के आयोजन

मेरठ, स्वच्छता ही सेवा' पखवाड़ा के अन्तर्गत कार्यक्रम के आयोजन

Share with
Views : 170
मेरठ, स्वच्छता ही सेवा' पखवाड़ा के अन्तर्गत "एक तारीख एक घण्टा स्वच्छता के लिये कार्यक्रम के आयोजन हेतु जनपद प्रभारी मंत्री, श्री जसवंत सिंह सैनी जी, मा० राज्य मंत्री संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास विभाग उ०प्र० व जनपद नोडल अधिकारी, श्रीमति चैत्रा वी०, प्रबन्ध निदेशक, प०वि०वि०नि०लि०, मेरठ व जिलाधिकारी, जनपद- बागपत, श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह एवं अन्य जनपदीय अधिकारियों ने आज देशराज मौहल्ला, मलिन बस्ती व पक्का घाट पर "स्वच्छता ही सेवा" पखवाड़े के अन्तर्गत एक अक्टूबर को एक घण्टा स्वच्छता अभियान कार्यक्रम जनपद में चलाया गया। जिसमें सभी नागरिकों द्वारा सामूहिक रूप से एक घण्टा श्रमदान किया गया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयन्ती की पूर्व संध्या पर एक स्वच्छांजलि के रूप में सफल कार्यक्रम का आयोजन एक तारीख एक घण्टा स्वच्छता के लिए हर गांव एवं नगर निकाय आदि स्थलो पर किया गया। उक्त कार्यक्रम के उपरांत सभी सम्मानित उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से निर्बाध विद्युत आपूर्ति देने के लिए दिनांक 01.10.2023 से दिनांक 31.10.2023 तक चलाये जा रहें प्रिवेटिव अनुरक्षण माह के अन्तर्गत जनपदीय नोडल अधिकारी एवं प्रबन्ध निदेशक महोदया, प०वि०वि०नि०लि०, मेरठ के द्वारा 33/11 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र - सिंघावली अहीर पर 33 के०वी० क्षतिग्रस्त पोस्ट इन्सुलेटर का प्रतिस्थापन किये जाने का निरीक्षण किया गया एवं निरीक्षण के क्रम में नोडल अधिकारी द्वारा 33/11 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र पुरा महादेव पर 33 के0वी0 क्षतिग्रस्त जम्फर के प्रतिस्थापन करते हुए निरीक्षण किया गया और अधिकारियों को नियमानुसार शटडाउन देने एवं लाइन स्टाफ को सुरक्षा के मद्देनजर लाईनों पर कार्य करते समय सभी सेफ्टी मापदण्ड अपनाये जाने के निर्देश दिए। नोडल अधिकारी, श्रीमति चैत्रा वी० के द्वारा जनपद में ऐतिहासिक परशुरामेश्वर महोदव मन्दिर पर पहुंचकर स्व्च्छता ही सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वयं श्रमदान कर मन्दिर की साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया तथा मन्दिर परिसर में उपस्थित मन्दिर कमेटी / ग्रामवासियों / श्रद्धालुओं को स्वच्छता बनाये रखने हेतु शपथ दिलायी गई। जिसमें श्री अनुराग अग्रवाल, मुख्य अभियन्ता (वितरण), मेरठ क्षेत्र, मेरठ, श्री निकेत वर्मा, उपजिलाधिकारी, बागपत, श्री अमित त्यागी, डी.पी.आर.ओ. बागपत, श्री सुनील कुमार, अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत वितरण मण्डल - बागपत, श्री अमर सिंह, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड- प्रथम, बागपत, श्री आर.पी. सिंह, विद्युत वितरण खण्ड - द्वितीय, बागपत इत्यादि भी उपस्थित रहे।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले