आचार्य पंडित श्री राजवर्धन भार्गव जी द्वारा बताया गया है कि अपने पितरों को पितृ ऋण मुक्ति से मुक्ति
आचार्य पंडित श्री राजवर्धन भार्गव जी द्वारा बताया गया है किअपने पितरों को पितृ ऋण मुक्ति से मुक्ति का साधन।।मात्र तर्पण कर पानी अवश्य प्रदान करें धूप दीप आदि भोग अवश्य प्रदान करें चाहे वह गया जी गए हो या ना गए हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता यह कहीं शास्त्रों में वर्णन ही नहीं मिलता और श्राद्ध पक्ष में पितृ प्रसन्न करने का महा उपाय श्रीमद् भागवत गीता पाठ एक पितरों की मुक्ति का साधन है।।ऐसा बताया गया है श्रीमद् भागवत में गोकर्ण जी ने अपने भाई धुंधकारी का उद्धार के लिए श्रीमद् भागवत का वाचन किया जिससे धुंधकारी जी को मोक्ष हुआ।।
अभी कार्यक्रम राघोगढ़ सांडा कॉलोनी में यजमान श्री अशोक कुमार पटेल साहब जी के यहां चल रहा है