भारतीय जनता पार्टी की चाचौड़ा विधानसभा से अधिकृत प्रत्याशी प्रियंका पैंची द्वारा आज आदि ग्रामों में
भारतीय जनता पार्टी की चाचौड़ा विधानसभा से अधिकृत प्रत्याशी प्रियंका पैंची द्वारा आज मतदान क्रमांक 268, मतदान क्रमांक 272,मतदान क्रमांक 273,मतदान क्रमांक 274,मतदान क्रमांक 275 के उकावद, लक्ष्मणपुरा, विशनखेड़ा, माधोपुरा, संग्रामपुरा,शंकरपुरा,हरिजन का पुरा , गुंजारी, दुर्गपुरा, बरखेड़ीराम, साहपुर आदि ग्रामों में जनसंपर्क किया गया । तदोपरांत उकावद में श्री रामबाबू गुर्जर जी के यहां निजी आयोजन में सम्मिलित हुई I जन संपर्क के दौरान प्रियंका पैंची जी द्वारा डोर टू डोर जाकर न केवल उपलब्धियां बताई , बल्कि प्रत्येक घर में बैठकर उनसे फीडबैक भी लिया। साथ ही गांव की समस्याओं के समाधान पर भी चर्चाएं की। प्रदेश में पुन: भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने इसके लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को गांव गांव लोगों के घरों में जाकर केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजनाओं की जानकारी से अवगत कराने का कार्य करने व ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब पात्र लाभार्थियों को वृद्धा, विधवा पेंशन ,आवास व अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने को कर्म समझकर कार्य करने के लिए ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं से अपील भी की I ताकि हर गरीब तक सरकारी मदद पहुंच सके। जनसंपर्क के दौरान मधुसुदनगढ़ मंडल अध्यक्ष जगमोहन धाकड़, जिला परिषद सदस्य वीरेंद्र सिंह, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष सत्यपाल सिंह, पूर्व सरपंच निरंजन प्रजापति, घनश्याम सोनी,दीपक अग्रवाल, हर्वेस साहू, सहित वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता एवम सदस्य मौजूद रहे।