बलरामपुर सशस्त्र सीमाबल के जवानों ने मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत निकाली अमृत कलश यात्रा
बलरामपुर इंडो-नेपाल बार्डर पर तैनात सशस्त्र सीमाबल नवीं वाहिनी के जवानों ने शुक्रवार मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत सीमावर्ती क्षेत्रों के ब्लाक हर्रैया सतघरवा मुख्यालय शिवपुरा,एवं उतरौला,मे अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल, खंड विकास अधिकारी अनूप सिंह,सुमित सिंह खंड विकास अधिकारी उतरौला,उप कमांडेंट डाॅ भरत कुमार चौधरी के नेतृत्व में जवानों और ग्रामीणों ने ब्लाक परिसर से बाजार कस्बे मे अमृत कलश के लिए हर घर से माटी,अच्छत सग्रह किया। इस दौरान जवानों ने ग्रामीणों के साथ भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकने देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करने भारत की एकता को सुदृढ़ करने एवं देश की रक्षा करने का प्रतिज्ञा लिया।अमृत कलश यात्रा में स्थानीय प्रधान ग्रामीण एवं सशस्त्र सीमाबल के जवान, पुलिस टीम मौजूद रहे।