अबैध खनन में अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से एक अदद ट्रैक्टर मय झांगा अबैध बालू के साथ बरामद।

अबैध खनन में अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से एक अदद ट्रैक्टर मय झांगा अबैध बालू के साथ बरामद।

Share with
Views : 192
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री योगेश कुमार  व क्षेत्राधिकारी ललिया श्री राधारमण सिंह के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष थाना हरैया श्री दुर्बिजय के कुशल नेतृत्व मे वांछित/वारंटिओं की गिरफ्तारी तथा अबैध खनन के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार को उ0नि0  कृष्ण प्रताप सिंह  मय हमराही कां0 सुरेश चन्द्र तिवारी, रविन्द्र वर्मा के देखभाल क्षेत्र शान्ति व्यवस्था ड्यूटी एवं रोकथाम जुर्म जरायम मे रवान थे मुखवीर खास की सूचना पर चौबे भितवरिया के आगे डुडवा नाला से अबैध बालू खनन कर रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अदद ट्रैक्टर स्कार्ट मय झांगा जिस पर बालू लदी है को बरामद किया गया । फर्द बरादमगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-178/23 धारा 379/411 IPC व 4/21 खान खनन अधि0 व 2/3 लोक सम्पत्ति क्षति नि0 अधि0 का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय रवाना किया गया 
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले