बजरंग सेना के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर सौपा ज्ञापन।
बहराइच जिले के कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग के मोतीपुर रेंज पहुंचकर बजरंग सेना के जिला अध्यक्ष हेमंत वर्मा के नेतृत्व में काफी संख्या में बजरंग सेना के कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार को सौपा ज्ञापन। दो दिन पहले मोतीपुर रेंज के खपरा चौकी के पास मृत बंदरों की फोटो वायरल होने की जांच को लेकर उठाए सवाल। उत्तर प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री के नाम दिए गए ज्ञापन में बजरंग सेना अध्यक्ष ने शिकायत की मृत्यु बंदरों का पोस्टमार्टम नही कराया गया और उन्हें दफना दिया गया है। इस बात को लेकर बजरंग सेना आक्रोश में है। बजरंग सेना जिला अध्यक्ष हेमंत वर्मा की मांग की निष्पक्ष जांच करते हुए रेंज के उच्च अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। बजरंग सेना अध्यक्ष ने कहा अगर निष्पक्ष जांच करते हुए रेंज के उच्च अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई ।तो इससे बड़ा धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।