शिवपुरी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कलेक्टर ने किया पिछोर का दौरा

शिवपुरी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कलेक्टर ने किया पिछोर का दौरा

Share with
Views : 191
शिवपुरी, 12 अक्टूबर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार चौधरी द्वारा पिछोर विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारियों को लेकर छत्रसाल महाविद्यालय में बनाया गया। स्ट्रांग रूम का बारीकी से निरीक्षण करते हुए पुलिस फोर्स, कर्मचारियों को रुकने की व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था तथा बसों को खड़ी करने की व्यवस्था से लेकर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इसके साथ ही कलेक्टर द्वारा पिछोर उत्कृष्ट विद्यालय में 11 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक चल रहे मतदान दलों के कर्मचारियों के प्रशिक्षण का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कर्मचारियों से निर्वाचन कराने के संबंध में चर्चा की गई एवं कुछ प्रश्नों को भी पूछा गया।जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार चौधरी ने प्रशिक्षण ले रहे मतदान दल के कर्मचारियों से कहा कि आप लोग इस प्रशिक्षण को गंभीरता से लें। यदि किसी कर्मचारी को कुछ समझ में ना आए तो वह बार-बार प्रश्न करके पूछे सकते है। कलेक्टर के साथ में पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह, पिछोर एसडीएम राजीव समाधिया, एसडीओपी (पुलिस) प्रशांत शर्मा, टीआई शिव सिंह यादव, तहसीलदार शिवशंकर सिंह गुर्जर, सीईओ पिछोर मोगराज़ मीना सहित कई अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले