शिवपुरी, पोहरी में दो दिवसीय प्रथम प्रशिक्षण संपन्न
शिवपुरी, 12 अक्टूबर 2023/ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-24 पोहरी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार एसडीएम एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी शिवदयाल धाकड़ तथा उपस्थिति प्रभारी एवं नोडल अधिकारी सीईओ गगन वाजपेयी व तहसीलदार अजय परसेडिया के मार्गदर्शन में शासकीय लक्ष्मी सरस्वती गोपाल कृष्ण महाविद्यालय पोहरी पर पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। प्रशिक्षण के प्रथम चरण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी विजेन्द्र सिंह यादव द्वारा प्रशिक्षण कक्षों का निरीक्षण किया। तथा निरीक्षण के दौरान बताया गया कि दिव्यांगों के लिए प्रथक से मतदान केंद्र स्थापित जाएँगे, जिनके मतदान दल में दिव्यांग कर्मचारियों को ही रखा जाएगा। फार्म-12 भरते समय सावधानी रखने के तौर पर बताया कि डाक से मतदान करने के लिए फार्म-12 में अंतिम प्रकाशन सूची से ही भाग संख्या एवं अपना सरल क्रमांक अंकित किया जाए। साथ-साथ प्राचार्य एपी गुप्ता ने भी वैलेट यूनिट से संबंधित कई प्रश्न करते हुए समझाया। मतदान दलों के प्रथक-प्रथक चरणों में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण 11 एवं 12 अक्टूबर में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा ईवीएम मशीनों को आपस जोड़ने की प्रक्रिया का अभ्यास कराते हुए कंट्रोल यूनिट, वैलेट यूनिट तथा वीवीपैट के कार्यों की प्रथक-प्रथक जानकारी देते हुए समझाया। तथा मतदान अधिकारियों के दायित्वों को क्रमशः समझाया। प्रशिक्षण स्थल पर मास्टर ट्रेनर्स के रूप में दिनेश कुमार गुप्ता, शिवदीन धाकड़, पातीराम आदिवासी, नरेश सिंह यादव,राजेन्द्र प्रकाश कुजूर, राजेन्द्र गोयल, गिरीश गुप्ता, सत्य नारायण रावत, नंद किशोर नामदेव, विशाल बाथम, होतम सिंह सैतान, भँवर सिंह, अवधेश सिंह तोमर, चंद्रेश धाकड़, एमके शर्मा, नेकराम जाटव, एसएस पैकरा, रामप्रकाश जाटव, गिरीश शर्मा, कैलाश चंद वर्मा, फूलसाय भगत एवं प्रकाश खलको उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण के अवसर पर मुख्य रूप से सहयोगी अधिकारी- कर्मचारी नायव तहसीलदार अशोक श्रीवास्तव, राकेश रघुवंशी, श्याम बिहारी सरल, अमरसिंह कुशवाह, वीरेन्द्र जैन, अशोक कुमार भगत आदि उपस्थित रहे।