नारी सशक्तिकरण मिशन शक्ति फेज-04) के शुभारंभ पुलिस लाइन बलरामपुर से जिला पंचायत अध्यक्ष बलरामपुर
जनपद बलरामपुर में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार की उपस्थिति में नारी सशक्तिकरण से सम्बन्धित "मिशन शक्ति" के विशेष अभियान (फेज-04) के शुभारंभ के अवसर पर पुलिस लाइन बलरामपुर से जिला पंचायत अध्यक्ष बलरामपुर सुश्री आरती तिवारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया गया। मिशन शक्ति जागरुकता रैली पुलिस लाइन बलरामपुर से शुरू होकर फुलविरया बाइपास, भगवतीगंज, संतोषी माँ तिराहा, वीर विनय चौक, झारखण्डी, पीपल तिराहा, कलेक्ट्रेट मोड़ धुसाह से पुलिस कार्यालय होते हुए महिला थाना में संपन्न हुयी। रैली में महिला पुलिस कर्मी व पी0आर0वी0 के वाहनों को सम्मिलित किया गया व चौराहों पर मिशन शक्ति जागरुकता से संबंधित पम्पलेट वितरित कर आम जनमानस को जागरुक किया।