शारदीय नवरात्रि की पूर्व संध्या पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने जनपद
शारदीय नवरात्रि की पूर्व संध्या पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने जनपद वासियों को दी हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई नवरात्रि की पूर्व संध्या पर जहां देवी मंदिर सजने लगे हैं वहीं पर बाजारों में उमड़ी ग्राहकों की भीड़ देखकर व्यापारियों में दौड़ी खुशी की लहर, कल से शुरू हो रहे नवरात्रि अबकी बार पूरे 9 दिन चलेंगे, शास्त्रों के अनुसार कलश स्थापना का मुहूर्त सुबह 10:24 से शुरू होकर 11:26 मिनट तक रहेगा देवी भागवत पुराण के अनुसार देवी दुर्गा को ब्रह्मांड की सर्वोच्च एवं परमशक्ति देवी कहा गया है पुराणों की मान्यता के अनुसार जो भक्त 9 दिन तक लगातार देवी मां के जो अलग-अलग रूपों की पूजा व उपासना करते हैं देवी मां उनकी सभी मनोकामनाओं को पूरा करती हैं, जिला प्रशासन भक्तों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार है पुलिस के साथ-साथ महिला पुलिसकर्मियों को मंदिर के बाहर सुरक्षा में तैनात किया गया है ताकि मंदिर आने वाले भक्तों को किसी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मंदिर जाने वाले सभी रास्तों को सीसीटीवी से लैस कर दिया गया है और अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है उन्होंने कहा कि अगर किसी कारण से किसी महिला को रात में घर जाने में कोई दिक्कत महसूस होती है तो महिला पुलिसकर्मियों को उस महिला को उसके घर तक सुरक्षित पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई है।