आगामी विधान सभा चुनावों के चलते अवैध शराब के खिलाफ शिवपुरी पुलिस की कार्यवाही जारी

आगामी विधान सभा चुनावों के चलते अवैध शराब के खिलाफ शिवपुरी पुलिस की कार्यवाही जारी

Share with
Views : 250
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी  रघुवंश सिंह द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने हेतु अवैध फायर आर्मस , अवैध शराब , अवैध खनिज परिबहन , व जुआ सट्टा के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु आदेशित  किया गया है । उक्त आदेशों के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एवं एस.डी.ओ.पी पिछोर   प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन दिनांक  12.10.23 को थाना हाजा पर मुखबिर द्वारा सूचना पर से सोनू उर्फ सतेन्द्र पुत्र बलवीर चौहान उम्र 36 साल निवासी मुसाब मौहल्ला खनियाधाना के कब्जे से खाकी कलर के गत्ते की पेटी मे मैकडवल्स नं 1  की 35 अद्दी मिली बाद आरोपी सतेन्द्र चौहान से सख्ती से पुछताछ की तो उसने बताया कि मैंने ग्राम खिरीया में अपने खेत पर अंग्रेजी शराब की पेटीयां छुपाकर रखी है। तब मय फोर्स व सोनू उर्फ सतेन्द्र चौहान को लेकर उसके बताये स्थान पर पहुचे तो उसके खेत पर झाडियो मे 19 पेटी अंग्रेजी शराब की अवैध रखी हुयी मिली जो अलग अलग कम्पनियों की थी।। जिनमें सिल्वर जेड अंग्रजी शराब की खाकी गत्ते की 10 पेटी मिली प्रत्येक पेटी मे कांच के 50 -50 क्वाटर भरे हुये सीलबन्द मिले कुल 500 क्वाटर है जो कुल 90 लीटर व अंग्रेजी सुपर मास्टर कंपनी की खाकी गते की 7 पेटी जिनमे कांच के 50-50 क्वाटर भरे रखे हुये थे कुल क्वाटर 350 जिनमे कुल मात्रा 63 लीटर है । एक पेटी मे एक खाकी कलर  के गत्ते की पेटी मे  मेकडावल्स की 24 अद्दी मिली जिसकी  कुल मात्रा 9 लीटर है व एक खाकी कलर के गत्ते की पेटी मे 5  मेकडाँवल्स की वोतल जो कागज की पैकिग मे है प्रत्येक  मेकडाँवल्स की बोतल मे 750 एमएल विह्सिकी भरी हूई है जिसकी कुल मात्रा  3.750 एमएल है कुल क्वाटर 850 काच के व 59 अद्दी कांच की व 5 बोतल कांच की कुल 178 लीटर  875 मिलीलीटर  है नगद 420 रूपये एव ब्राउन कलर के मोबाइल कबर मे ब्लैक कलर का ओपो कम्पनी का मोबाइल व उपरोक्त जप्त शुदा माल की कुल  किमती करिबन 1,20,000 रू है   सोनू उर्फ सतेन्द्र चौहान से शराब रखने व बेचने का लाईसेन्स  चाहा तो न होना बताया सोनू उर्फ सतेन्द्र चौहान का यह कृत्य 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपी सोनू उर्फ सतेन्द्र चौहान से जप्त किया और आरोपी सोनू उर्फ सतेन्द्र चौहान को विधिवध गिरफ्तार किया गया।। आरोपी पर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।। आऱोपी सोनू उर्फ सतेन्द्र सिह चौहान आपराधिक प्रबृति का ब्यक्ति है जिसके विरूध्द पूर्व के कुल 08 अपराध पंजीबध्द है । उक्त कार्यवाही मे  निरीक्षक रत्नेश सिह यादव सउनि प्रकाश सिह कौरव प्रआर 489 जीतेन्द्र रायपुरिया आर 1046 बलराम ,आर 211 लालसिह आर 820 अरविन्द्र आर चालक 858 सत्यवीर सिह गुर्जर की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले