शिवपुरी, में रामराजा गार्डन में करैरा विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ की बैठक संपन्न

शिवपुरी, में रामराजा गार्डन में करैरा विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ की बैठक संपन्न

Share with
Views : 291
शिवपुरी, 15 अक्टूबर 2023/ कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के निर्देशन पर विधानसभा क्षेत्र करैरा के समस्त 310 बूथ लेवल ऑफिसर की बैठक स्थानीय राम राजा गार्डन करेरा में आयोजित की गई। समस्त बीएलओ को संबोधित करते हुए सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम करेरा अजय शर्मा ने बताया कि 80 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी मतदाताओं और दिव्यांग मतदाताओं को घर से मतदान करने की सुविधा के विकल्प को चुनने के लिए निर्धारित फार्म 12 डी का वितरण किया गया तथा 12 डी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान समस्त बीएलओ को उक्त मतदाताओं को सूचना पत्र एवं फार्म वितरित किए गए। एसडीएम श्री शर्मा ने कहा कि मतदाता सूची में दोहरी प्रविष्टि एवं मृत मतदाताओं के नाम ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए तथा नए मतदाताओं के जिनके नाम जोड़े गए हैं स्थानीय पोस्टमेन से संपर्क कर उनके एपिक कार्ड वितरण होना भी सुनिश्चित करें। इस दौरान मतदान केंद्रों पर सभी बुनियादी सुविधाओं जिनमे प्रमुख रूप से रैम्प, बिधुत, फर्नीचर, दो दरवाजे, इंटरनेट, पेयजल, शौचालय सहित अन्य सुविधाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने सभी बीएलओ से पृथक-पृथक चर्चा कर उनकी समस्याएं भी सुनी व मौके पर निराकरण भी किया। उन्होंने सी विजिल एप, वोटर हेल्पलाइन एप आदि के बारे में बताया। 
इस दौरान नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करेरा ब्रह्मेंद्र गुप्ता ने संपत्ति विरूपण संबंधी जानकारी दी। उन्होंने सभी बीएलओ से कहा कि आपके क्षेत्र में कहीं भी शासकीय भवनों, धार्मिक स्थान सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर यदि कोई संपत्ति विरूपित पाया जाता है तो उसको तत्काल नष्ट करवाए अथवा हमें सूचित करें। उन्होंने करेरा एवं नरवर जनपद पंचायत सीईओ के मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक किए। 
सीईओ श्री गुप्ता ने बीएलओ एप में मतदान केंद्र फैसिलिटी के समस्त बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा कर उसकी पूर्ति भी करवाई गई। उक्त बैठक में नायब तहसीलदार ओ.पी.तिवारी, निर्वाचन सहायक आनंद जैन सहित विधानसभा के समस्त बीएलओ मौजूद रहे।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले