बस्ती कलेक्ट्रेट सभागार में पीस कमेटी की मीटिंग की गयी
बस्ती जिलाधिकारी अन्द्रा वामसी एवं बस्ती पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा अपर जिलाधिकारी कमलेश चन्द्र एंव बस्ती अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र नाथ चौधरी के साथ आगामी त्योहार नवरात्रि दुर्गापूजा दशहरा को सकुशल एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार बस्ती में जनपद के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग कर मीटिंग में उपस्थित सभी से त्यौहार से सम्बंधित उनके समस्या को पूछा गया तथा शासन से प्राप्त आदेश निर्देश से अवगत कराया गया एवं त्योहार को आपसी सौहार्द व भाईचारा के साथ मनाने हेतु अपील किया गया मीटिंग में जनपद बस्ती के समस्त उपजिलाधिकारी समस्त क्षेत्राधिकारी व समस्त थानों के थानाध्यक्ष अधिकारीग प्रभारी निरीक्षक तथा अन्य विभाग के अधिकारीगण कर्मचारीगण उपस्थित रहें ।