बहराइच महिलाओं पर हो रहे अपराध के प्रति मिशन दीदी शक्ति के तहत किया गया जागरूक
बहराइच जिले के थाना मोतीपुर अंतर्गत नगर पंचायत मिहींपुरवा के रामलीला मंचन स्थल पर मंगलवार को रात्रि मिशन शक्ति दीदी के तहत महिलाओं से वार्ता कर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे 10 दिवस के शारदीय नवरात्रि अभियान के दौरान थाना अध्यक्ष मोतीपुर श्रीधर पाठक ने नारी सुरक्षा नारी सम्मान तथा नारी स्वालंबन के बारे में बताया , एवं शासन द्वारा निर्गत आदेश निर्देशों से सबको अवगत कराया । तथा बालिकाओं और महिलाओं पर हो रहे अपराध के प्रति उन्हें जागरूक किया । महिला संबंधित घटित अपराध की शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1090,1098,1076,112,1930,181,108, यूपी व साइबर संबंधित अपराध शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर की जानकारी दी गई ।तथा सरकारी योजनाएं कन्या सुमंगला योजना मातृ वंदना योजना वृद्धा पेंशन योजनाओं के संबंध में अवगत कराया गया।