राघोगढ़ के वार्ड क्रमांक 15 ग्राम विजयपुर में दुर्गा मैया जी की आकर्षित झांकियां लगाई गई हैं
नगर पालिका राघोगढ़ के वार्ड क्रमांक 15 ग्राम विजयपुर में दुर्गा मैया जी की आकर्षित झांकियां लगाई गई हैं जिसमें अनेक गांवों के लोग देखने आ रहे हैं झांकी के पुजारी श्री नरहरि भार्गव द्वारा बताया गया है कि यहां पर लोग भारी मात्रा में झांकी देखने आ रहे हैं इसमें झांकी समिति के सदस्य प्राण सिंह धाकड़ जितेंद्र सिंह धाकड़ कल्याण चंदेल सूरज धाकड़ भगवान लाल धाकड़ एवम समस्त समिति विजयपुर