भारत गैस एजेंसी दिनेशपुर की सप्लाई बंद होने से क्षेत्र में उपभोक्ता को काफी परेशानीयो
भारत गैस एजेंसी दिनेशपुर की सप्लाई बंद होने से क्षेत्र में उपभोक्ता को काफी परेशानीयो का सामना करना पड़ा था जिनको हमारे लोकप्रिय चैनल ने प्राथमिक से दिखाया आम जनता की परेशानी को आज भारत गैस एजेंसी के कुमाऊं मंडल के सेल्स मैनेजर सुदीप्तो मजूमदार ने विशेष कर उपभोक्ता से अपील करते हुए बताया कि उपभोक्ता को गैस को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है हम आपकी गैस सिलेंडर से लेकर होम डिलीवरी तक सुचारू रूप से व्यवस्थित करेंगे गैस की कोई कमी नहीं है हर उपभोक्ता को गैस होम डिलीवरी से मिलेगी मिलेगी परंतु उपभोक्ताओं को सबसे पहले गैस बुकिंग करनी पड़ेगी जिसका नंबर 7715012345/7718012345 है इस नंबर पर हमें फोन करें और इस नंबर 7710955555 पर मिस कॉल करें आपको 2 घंटे के अंदर गैस की होम डिलीवरी हो जाएगा कहीं भी भीड़ करने की जरूरत नहीं ।