भारत गैस एजेंसी दिनेशपुर की सप्लाई बंद होने से क्षेत्र में  उपभोक्ता को काफी परेशानीयो

भारत गैस एजेंसी दिनेशपुर की सप्लाई बंद होने से क्षेत्र में  उपभोक्ता को काफी परेशानीयो

Share with
Views : 180
भारत गैस एजेंसी दिनेशपुर की सप्लाई बंद होने से क्षेत्र में  उपभोक्ता को काफी परेशानीयो का सामना करना पड़ा था जिनको हमारे लोकप्रिय चैनल ने प्राथमिक से दिखाया आम जनता की परेशानी को आज भारत गैस एजेंसी के कुमाऊं मंडल के सेल्स मैनेजर सुदीप्तो मजूमदार ने विशेष  कर उपभोक्ता से  अपील करते हुए बताया कि उपभोक्ता को गैस को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है हम आपकी गैस सिलेंडर से लेकर होम डिलीवरी तक सुचारू रूप से व्यवस्थित करेंगे गैस की कोई कमी नहीं है हर उपभोक्ता को गैस  होम डिलीवरी से मिलेगी मिलेगी परंतु उपभोक्ताओं को सबसे पहले गैस बुकिंग करनी पड़ेगी जिसका नंबर  7715012345/7718012345 है इस नंबर पर हमें फोन करें और इस नंबर 7710955555 पर मिस कॉल करें आपको 2 घंटे के अंदर गैस की होम डिलीवरी हो जाएगा कहीं भी भीड़ करने की जरूरत नहीं ।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले