शिवपुरी पुलिस की अवैध हथियारों के खिलाफ कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री रघुवंश सिंह भदौरिया द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अवैध हथियार रखने वालो के विरुध्द विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिया गये, इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय कोलारस श्री विजय कुमार यादव के मार्गदर्शन में दिनांक 18.10.2023 को थाना प्रभारी इन्दार दिनेश सिंह नरवरिया को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति इन्दार नदी पुल के पास अवैध हथियार लिये खडा है । उक्त सूचना पर टीम गठित कर मुखबिर सूचना की तस्दीक की गई तो इन्दार नदी के पास एक व्यक्ति खडा मिला जिसे पकडकर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम दिनेश पुत्र किशनलाल जाटव उम्र 32 साल निवासी ग्राम इन्दार का होना बताया तलाशी पर उक्त व्यक्ति से एक 315 बोर का कट्टा व दो जिन्दा राउण्ड मिले जिस पर से आरोपी को गिरफ्तार किया गया एवं अपराध क्रमांक 232/2023 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट कायम किया गया है ।उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी इन्दार दिनेश सिंह नरवरिया, सउनि बजरंग सिंह जादौन, प्र.आर.हरीसिंह, प्र.आर.वीरेन्द्र सिंह, आर.रवि कन्नोजी, आर. महेशसिंह,आर. सुनील कुमार भील की सराहनीय भूमिका रही है ।