लखीमपुर खीरी में नो दुर्गा पूजन कमेटी के द्वारा मूर्ति स्थापना वा विसर्जन का कार्यक्रम किया गया
लखीमपुर खीरी तहसील निघासन के थाना सिंगाही क्षेत्र के ग्राम पंचायत खैरीगढ़ में नो दुर्गा पूजन कमेटी के द्वारा मूर्ति स्थापना वा विसर्जन का कार्यक्रम किया गया जिसमे आज आठवें नवरात्र के दिन मां दुर्गा की महा आरती की गई जिसमे समस्त ग्रामवासी वा क्षेत्र वासी ने एक साथ मिलके मां दुर्गा की महा आरती में शामिल हुए माता रानी की आरती करते समय नो दुर्गा पूजन कमेटी के संरक्षक श्री रज्जन लाल डिप्टी रेंजर अपनी पूरी कमेटी के साथ महा आरती में शामिल रहे तथा पत्रकार रक्षक एकता संघ के लखनऊ मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार भी माता रानी की आरती में शामिल हुए।