थाना पिछोर पुलिस की बड़ी कार्यवाही घटना स्थल से करीब 110 लीटर अवैध कच्ची शराब कीमती करीबन 11000 रु.

थाना पिछोर पुलिस की बड़ी कार्यवाही घटना स्थल से करीब 110 लीटर अवैध कच्ची शराब कीमती करीबन 11000 रु.

Share with
Views : 195
थाना पिछोर पुलिस की बड़ी कार्यवाही घटना स्थल से करीब 110 लीटर अवैध कच्ची शराब कीमती करीबन 11000 रु. जप्त आरोपी मोहर सिंह चौहान पुत्र जगभान सिंह चौहान मौके से फराश्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री रघुवंश सिंह भदौरिया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री संजीव मुले के निर्देशन में एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय पिछोर श्री प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में आगामी विधान सभा चुनाव को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय व्दारा अवैध शराब माफियाओं पर कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशो के पालन में आज दिनाँक 21/10/23 को थाना प्रभारी निरी. शिवसिंह यादव थाना पिछोर को मुखविर द्वारा हुई की ग्राम सालौरा का मोहर सिहं पुत्र जगभान सिंह चौहान निवासी सालौरा का अपने पठार नदी के किनारे वाले खेत पर दो कैनो मे शराब लिये बैठा है मुखविर सूचना की तस्दीक हेतु सउनि जहान सिंह , सउनि सतीश जयन्त , प्र.आर. 548 दीपचन्द्र , प्र.आर. 640 मदनमोहन , आर. 256 रामनाथ , आर. 313 मांगीलाल गुर्जर को मय अनुवंधित वाहन के रवाना किया गया । मुखविर द्वारा बताये स्थान पठार नदी के किनारे मोहर सिंह का खेत ग्राम सालौरा पर पहुचे तो मोहर सिंह चौहान पेड़ के नीचे दो कैनो के साथ बैठा दिखा जो पुलिस को देखकर मौके से जंगल की तरफ झाडियो में भाग गया।जिसे पकडने का प्रयास किया गया जो नही मिला मौके से दो कैनो मे 55-55 लीटर कुल 110 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमती 11000/- रू. की जप्त की गई। वापसी पर फरार आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 587/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले