बलरामपुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया आयुष्मान भव मेले का निरीक्षण
बलरामपुर। रविवार को जनपद बलरामपुर के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुरा में आयोजित आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने किया। मेले कम लाभार्थियों के आने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने नाराजगी व्यक्त किया , उन्होंने वहां उपस्थित चिकित्सको व अन्य कर्मियों को निर्देशित किया कि आयुष्मान भव मेले का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाय जिससे इन मेलों का लाभ जनसमुदाय को प्राप्त हो। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुरा में आयोजित आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले में आयुष्मान कार्ड और आभा आई डी बनाने की कोई व्यवस्था नहीं किया गया था। आज जनपद में आयोजित आयुष्मान भव मेले में कुल 6054 लाभार्थियों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान किया गया।मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुरा व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरिहरगंज बलरामपुर का भी निरीक्षण किया निरीक्षण में चिकित्सकों समेत कुल 22 स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित पाए गए। सभी अनुपस्थित कर्मियों के वेतन रोकने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने मिशन शक्ति अभियान की भी समीक्षा किया। उन्होंने बताया कि नारी शक्ति की सुरक्षा , सम्मान और स्वावलंबन को समर्पित मिशन शक्ति के चौथे चरण में महिलाओं को जागरूक करने एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मिशन शक्ति से संबंधित रैली , महिला समूहों की बैठक कर स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे जननी सुरक्षा योजना, नियमित टीकाकरण,प्रधान मंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, प्रधान मंत्री मातृत्व वंदन योजना, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम आदि योजनाओं की जानकारी एएनएम सी एच ओ व आशाओं द्वारा दिया जा रहा है। इन सभी कार्यक्रमों की नियमित समीक्षा जनपद व ब्लाक स्तर पर किया जा रहा है। निरीक्षण के समय डी पी एम शिवेंद्र मणि त्रिपाठी, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविन्द मिश्रा आदि उपस्थित रहे।