थाना भावनपुर क्षेत्र के ग्राम किनापुर मैं सरकारी भूमि हरियाली पेड़ काटे गए दिनदहाड़े
थाना भावनपुर क्षेत्र के ग्राम किनापुर मैं सरकारी भूमि हरियाली पेड़ काटे गए दिनदहाड़े जिस
में सफेदे गूलर वह इत्यादि पेड़ बिना परमिशन के ग्राम प्रधान किरनापुर के संरक्षण में सरकारी भूमि पर ठेकेदारों के हरियाली पेड़ काटते हुए देखकर गुजर रहे मीडिया कर्मियों ने इसकी सूचना फॉरेस्ट ऑफिस में दी फॉरेस्ट की टीम मौके पर पहुंचने के बाद ठेकेदार पेड़ों को वह गाड़ी कस्टडी में लेते हुए अपनी सेटिंग जमाना शुरू कर दिया जिसमें सांप दिखाई दे रहा है की सरकारी भूमि पर कांटे गए अवैध सरकारी पेड़ जिसमें फॉरेस्ट की टीम ने अपनी सेटिंग जमा कर पेड़ों को रात में भरवा दिया इससे पता लग रहा है कि सूचना देने पर भी फॉरेस्ट की टीम अपनी जेब गर्म करती हुई ऐसे कार्यों पर कार्यवाही करने में नाकाम है जिस्म की सूचना देने पर पुलिस की टीम पहुंचने के बावजूद भी फॉरेस्ट की टीम ने मोटी रकम लेकर ठेकेदारों को रात में पेड़ भरवा दिए