थाना भावनपुर क्षेत्र के ग्राम किनापुर मैं सरकारी भूमि हरियाली पेड़ काटे गए दिनदहाड़े

थाना भावनपुर क्षेत्र के ग्राम किनापुर मैं सरकारी भूमि हरियाली पेड़ काटे गए दिनदहाड़े

Share with
Views : 142
थाना  भावनपुर क्षेत्र के ग्राम किनापुर मैं सरकारी भूमि  हरियाली पेड़ काटे गए दिनदहाड़े जिस
में सफेदे गूलर वह इत्यादि पेड़ बिना परमिशन के ग्राम प्रधान किरनापुर के संरक्षण में सरकारी भूमि पर ठेकेदारों के हरियाली पेड़ काटते हुए  देखकर गुजर रहे मीडिया कर्मियों ने इसकी सूचना फॉरेस्ट ऑफिस में दी फॉरेस्ट की टीम  मौके पर पहुंचने के बाद ठेकेदार  पेड़ों को वह गाड़ी कस्टडी में लेते हुए अपनी सेटिंग जमाना शुरू कर दिया जिसमें सांप दिखाई दे रहा है की सरकारी भूमि पर कांटे गए अवैध सरकारी पेड़ जिसमें फॉरेस्ट की टीम ने अपनी सेटिंग जमा कर पेड़ों को रात में भरवा दिया इससे पता लग रहा है कि सूचना देने पर भी फॉरेस्ट की टीम अपनी जेब गर्म करती हुई ऐसे कार्यों पर कार्यवाही करने में नाकाम है जिस्म की सूचना देने पर पुलिस  की टीम पहुंचने के बावजूद भी फॉरेस्ट की टीम ने मोटी रकम लेकर ठेकेदारों को रात में पेड़ भरवा दिए
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले