बलरामपुर क्षेत्र अन्तर्गत हुई ह्त्या की घटना का सफल अनावरण
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार द्वारा थाना को0 देहात क्षेत्र में हुई हत्या की घटना के अनावरण हेतु दिए गये निर्देशन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी नगर श्री बृजनंदन राय के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात श्री कुलदीप त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व में-दिनांक 22.10.2023 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 572/2023 धारा 302/120बी/506/34 भादवि थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर के प्रभारी निरीक्षक/विवेचक कुलदीप त्रिपाठी द्वारा सर्विलांस सेल व एसयूजी टीम जनपद बलरामपुर के सहयोग से आज दिनांक 23.10.2023 मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1.वकील पुत्र जौहर अली 2. कैफ पुत्र फजील 3. इबरार पुत्र इकबाल हुसैन 4. जैनुलआबदीन पुत्र दिलबहार निवासी गण घुमनहवा सरकहवा थाना ललिया जनपद बलरामपुर 5.खुर्शीद पुत्र मकसूद निवासी लौकी थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर 6.रमेश पुत्र जगदम्बा निवासी धौरी कला थान हरैया जनपद बलरामपुर हाल पता बल्देव नगर थाना ललिया जनपद बलरामपुर 7. विनय पुत्र सत्यदेव निवासी लालपुर लैबुड्डी थाना महराजगंज तराई बलरामपुर को गिरफ्तार किया गया अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण-दिनांक 22.10.23 को खुदायार खां पुत्र मकबूल खां निवासी घुमनहवा सरकहवा थाना ललिया जनपद बलरामपुर द्वारा दिनांक 17.10.2023 मृतक स्वयं के लड़के कलीम व मृतक मोहर्रम अली पुत्र मोहम्मद बक्श की हत्या योजना बद्ध तरीके से की गयी के संबंध में थाना स्थानीय पर तहरीर देकर हत्या का अभियोग पंजीकृत कराया गया था । जिसमें विवेचना के क्रम में संकलित साक्ष्य के आधार पर अभियुक्तगण 1. राम कुमार पुत्र स्वामी दयाल नि0 ग्राम धौरी कला थाना हर्रैया जनपद बलारमपुर 2. रामेश पुत्र जगदम्बा प्रसाद यादव नि0 धौरी कला थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर 3. सुशील पुत्र अज्ञात निवासी तुलसीपुर का नाम प्रकाश में आने पर उपरोक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।