आगामी चुनावो के मद्देनजर शिवपुरी पुलिस की अवैध हथियारों के खिलाफ कार्यवाही जारी

आगामी चुनावो के मद्देनजर शिवपुरी पुलिस की अवैध हथियारों के खिलाफ कार्यवाही जारी

Share with
Views : 210
पुलिस अधीक्षक श्री रघुवंश सिंह जी के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव की धरपकड अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये हैं । उक्त निर्देशों के पालन मे अति0 पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले जी एवं एस.डी.ओ.पी. पोहरी श्री सुजीत सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में पुलिस थाना गोवर्धन द्वारा अवैध हथियारों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये एक आरोपी को गिरफ्तार किया है । 
दिनांक 20/10/2023 को थाना गोवर्धन द्वारा पर मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी की एक व्यक्ति अवैध हथियार लेक कोई घटना को कारित करने की नियत से घूम रहा है । सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी गोवर्धन द्वारा पुलिस टीम बनाकर मुखबिर के बताये स्थान पर रबाना किया । पुलिस द्वारा गिरवानी गजीगढ़ रोड पर पहुंचकर देखा तो एक व्यक्ति पुलिस को आता देख भागने लगा जिसे पुलिस टीम की मदद से पकड़ा और उसका नाम पता पूछा तो अपना नाम  राजविहारी  पुत्र सूरज रावत उम्र 30 साल निवासी गिरवानी थाना गोवर्धन के कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा मय 02 जिंदा राऊंड कीमती 4000 रूपये का जप्त किया।अपराध क्रमांक 99/23 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का कायम किया ।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले