बलरामपुर में आदर्श नगर पालिका में वृद्धा विधवा एवं दिव्यांग पेंशन कैंप आरम्भ।

बलरामपुर में आदर्श नगर पालिका में वृद्धा विधवा एवं दिव्यांग पेंशन कैंप आरम्भ।

Share with
Views : 220
बलरामपुर आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर के अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू के आग्रह पर मुख्य विकास अधिकारी बलरामपुर ने समाज कल्याण विभाग को निर्देशित करते हुए नगर पालिका के प्रांगण में कैंप लगवा कर 19 विधवा पेंन्शन 37 वृद्वा पेंन्शन 03 दिव्याग  पेंन्शन हेतु लाभार्थी आये। 59 लाभार्थिओं के समाधान कराया गया। कल 27 अक्टूबर को पहलवारा,अचलापुर,नीलबाग,तुलसी पार्क,बस स्टेशन,नई बस्ती वार्ड हेतु 28 अक्टूबर को खलवा उत्तरी,खलवा दक्षिणी,पूरबटोला पश्चिम,पूरबटोला पूर्वी,अस्पताल वार्ड पुरैनियातालाब हेतु, 30 अक्टूबर को नई बाजार,उत्तरी नई बाजार दक्षिणी,पुरैनिया तालाब,सब्जी मंडी टेढ़ी बाजार वार्ड हेतु 31 अक्टूबर को गोविंद बाग,गदुरहवा उत्तरी,गदुरहवा दक्षिणी,पुरानी बाजार,बलुहा हेतु तिथियां निर्धारित की गई हैं और कैंपों का आयोजन नगर पालिका प्रांगण में  चलेगा लाभार्थी इसका लाभ उठा सकेंगे।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले