आगामी चुनावों व त्योहारों के मद्देनजर पुलिस थाना बामौरकलां द्वारा फ्लैग मार्च निकाला
आगामी विधान सभा चुनावों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने एवं आगामी त्योहारों मे शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस थाना बामौरकलां द्वारा अपने बल के साथ कस्बा बमोरकला, ग्राम हसर्रा, नयागांव, बिजरावन, पिपरा मे फ्लैग मार्च निकाला है । पुलिस द्वारा लोगों से वार्ता की और भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की । फ्लैग मार्च मे थाना प्रभारी बामौरकलां उनि. पुनीत बाजपेयी अपने बल के साथ रहे । पुलिस द्वारा आगामी चुनावों एवं त्योहारों के मद्देनजर अपनी तैयारियों का प्रदर्शन करते हुये आमजन से क्षेत्र मे शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु लोगों से अपील की । पुलिस द्वारा लोगों से अपील की गयी की अगर कोई व्यक्ति किसी तरह की अफवाह फैलाता है, किसी को डराने- धमकाने या लालच देने की कोशिश करता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें जिससे उसके खिलाफ कार्यवाही की जा सके ।