(खोल दूं पोल)रुड़की मेयर के पति व पुत्र के नगर निगम में कथित अनाधिकृत हस्तक्षेप संबंधी शिकायत पर सचिव शहरी विकास ने लिया संज्ञान,नगर आयुक्त ने जारी किए निर्देश,जानिए क्या…?
Oplus_16908288
रुड़की(संदीप तोमर)। चिट्ठी आई है चिट्ठी आई है…जी हां एक चिट्ठी आई है,लेकिन शिकायती। दरअसल यह शिकायती चिट्ठी(पत्र)किसी व्यक्ति द्वारा शहरी विकास मंत्रालय के सचिव को दिया गया था। इसमें रुड़की नगर निगम की मेयर श्रीमती अनीता अग्रवाल के पति व पुत्र पर नगर निगम में कथित अनाधिकृत हस्तक्षेप संबंधी कई आरोप लगाए गए हैं। इस शिकायत का संज्ञान लेते हुए शहरी विकास सचिव की ओर से माध्यम जिलाधिकारी हरिद्वार, आयुक्त नगर निगम रुड़की को पत्र भेजा गया। जिसके क्रम में स्थानीय नगर आयुक्त राकेश चंद्र तिवारी द्वारा पूरे नगर निगम प्रशासन को अहम निर्देश जारी किए गए हैं। इन निर्देशों संबंधी पत्र की ट्रांस्क्रिप्ट को आप यहां नीचे पढ़ सकते हैं। इस मामले में कोई अन्य कार्रवाई भी होगी या नहीं? यह जानकारी प्राप्त करने हेतु खुलासा न्यूज द्वारा नगर आयुक्त रुड़की से मोबाइल फोन पर संपर्क का प्रयास किया गया,लेकिन संपर्क नहीं हो सका।
। कार्यालय नगर आयुक्त, नगर निगम रूडकी । ।
पत्रांक :- 937 / सा०प्र०अनु० / न०नि०रू० / 2025-26
- वरिष्ठ वित्त अधिकारी, नगर निगम, रूड़की । 2. सहायक नगर आयुक्त, नगर निगम,रूड़की ।
- वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी,नगर निगम, रूडकी ।
- कर निर्धारण एवं राजस्व अधिकारी,नगर निगम, रूड़की ।
- सहायक अभियन्ता, नगर निगम,रुड़की ।
- समस्त अवर अभियन्ता (सिविल / यांत्रिक),नगर निगम, रूड़की।
- समस्त अनुभाग प्रभारी, नगर निगम, रूड़की ।
दिनांक :- 12.09.2025
विषय 1:- मा० महापौर, नगर निगम रूड़की के पति और पुत्र द्वारा अनाधिकृत हस्तक्षेप के सम्बंध में शिकायत |
उपरोक्त विषयक सचिव महोदय, शहरी विकास विभाग, उत्तराखण्ड को सम्बोधित व जिलाधिकारी महोदय, हरिद्वार के पृष्ठांकन आदेश सं0 4739 / ई0आर0के0, दिनांक 08.09.2025 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें। अवगत कराना है कि शिकायत द्वारा मा० महापौर के पति और पुत्र नगर निगम कार्यालय परिसर में अक्सर मौजूद रहते है और सरकारी कार्यों में हस्तक्षेप, गोपनीय पत्रावलियों को अपने पास रखने, कर्मचारियों को मौखिक निर्देश देते और नगर निगम के निर्णयों को प्रभावित करते आदि का उल्लेख करते हुए शिकायती पत्र प्रेषित किया गया है।
अतः उक्तानुसार आपको निर्देशित किया जाता है कि प्रकरण की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए आपके पटल/ अनुभाग कार्यालय से संचालित होने वाली प्रत्येक पत्रावली के पृष्ठों की नम्बरिंग कर ली जाए व नोटसीट एवं पत्रावली तैयार करते समय नियमावली / अधिनियम अथवा आदेश का उल्लेख अवश्य किया जाए।
संलग्नक – यथोपरि ।
प्रतिलिपि
निम्नांकित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित।
- मा० महापौर महोदया को सादर सूचनार्थ।
( राकेश चन्द्र तिवारी )
नगर आयुक्त नगर निगम रूडकी - निदेशक महोदय,शहरी विकास निदेशालय, उत्तराखण्ड देहरादून को सादर सूचनार्थ।
- जिलाधिकारी महोदय, हरिद्वार को सादर सूचनार्थ।
नगर आयुक्त नगर निगम रूडकी।
