उपनिबंधक कार्यालय में कर्मी पर लोगों ने लगाए, दबंगई और रिश्वतखोरी के आरोप वीडियो वायरल

उपनिबंधक कार्यालय में कर्मी पर लोगों ने लगाए, दबंगई और रिश्वतखोरी के आरोप वीडियो वायरल

Share with
Views : 256
बुलंदशहर /जहां एक और सूबे  के मुख्यमंत्री यूपी को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के सपने देख रहे हैं वही कुछ लोग मुखिया के इस सपने को धूल में मिलने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है,हम आपको बता दें कि मामला स्याना   में बने  कार्यालय उपनिबंधक एवं रजिस्ट्रार विवाह विभाग का है, जहां  प्राइवेट संविदा कर्मी चुन्नू आए दिन किसान  व आम आदमी के बैनामे  व अन्य प्रकार के दस्तावेजों में कमी निकाल कर अवैध रूप से ठीक  करने के नाम पर लोगों से मोटी रकम ऐंठता रहता है, जिसके खिलाफ कई बार लोगों ने शिकायत करने की कोशिश की, लेकिन दबंगई के चलते लोग अपना मन मसोस कर रह गए,ज्यादा इंतहा होने पर  कर्मी के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूटा और उन्होंने  वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी,
सब रजिस्ट्रार ने वायरल वीडियो पर सफाई देकर   पल्ला झाड़ते हुए कहा कि कोई खास बात नहीं है लोग क्या क्या कहते हैं लोगों का मुंह तो नहीं पकड़ सकते

error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले