इंस्पेक्टर विथरी चैनपुर ने सिपाही को पुलिसिया अंदाज़ में दे डाली धमकी वोले अपशब्द
बरेली :- इंस्पेक्टर बिथरी चैनपुर बरेली अश्वनी कुमार और सिपाही के बीच बातचीत का एक ऑडियो वायरल हुआ है इंस्पेक्टर सिपाही को धमकी देते हुए उसे जिला बदलने की धमकी दे रहे है। और बोले अभी तो तेरा हल्का बदला है अब तेरा जिला ही बदल दूंगा। थाना विथरी बरेली के इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार ने सिपाही को दी धमकी। इंस्पेक्टर के बिगड़े बोल ऑडियो में साफ सुनाई दे रहा हैं वह अपने थाने के एक सिपाही को धमकी दे रहे है कि ज्यादा सीर खा रहा है। अब देख तुझे एक ही रिपोर्ट में जिले से बाहर भिजवाऊगा ।वायरल ऑडियो में साफ सुनाई दे रहा है की इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार मर्यादा की भाषाओं को भूल गए और आमर्यादित भाषा का उपयोग करने लगे। इंस्पेक्टर ने सिपाही से बोला अभी तेरा क्षेत्र बदला है एक ही रिपोर्ट में तेरा जिला बदलबा दूंगा।