डॉ आजम बेग राष्ट्रीय स्तर होंगे सम्मानित
भगवती जोशी| कोटा जिले के सांगोद में जे एल एन एज्यूकेशन गुप्र सांगोद के निदेशक एव संस्थापक डॉ आजम बेग एव संस्था अध्यक्ष डॉ फरीदा बेग 28 मई को सिंगापुर में आयोजित होने वाले अंतराष्ट्रीय शैक्षणिक अधिवेशन में सम्मानित होंगे डॉ आजम बेग छोटे से कस्बे के निवासी होने के बावजूद अल्प समय मे ही शिक्षा व समाज सेवा में प्रदेश के साथ साथ देश विदेश में पहचान बनाई है इन्होंने समय समय पर जरुरतमंद परिवारों को गर्म कपड़े कम्बल रसद सामग्री राशन किट एव कोरोना महामारी में भोजन तैयार कर पैकिट वितरण किये थे वही जनजागरण रेलिया सामाजिक सेवा इनका लक्ष्य रही है