वेदांता होटल गुना में मीनेश जयंती एवम मीना समाज मिलन समारोह
गुना मध्यप्रदेश/आज वेदांता होटल गुना में मीनेश जयंती एवम मीना समाज मिलन समारोह में शिवपुरी से आए मीनेश सेना के प्रदेश अध्यक्ष श्री हाकिम सिंह रावत द्वारा गुना जिले के लिए मीनेश सेना के ज़िला अध्यक्ष श्री पृथ्वीराज मीना (चकचुरेला) मनोनीत किए गए कार्यक्रम में विशेष अतिथि श्री किशन सिंह रावत बीजेपी युवा मोर्चा महामंत्री शिवपुरी, बी एस मीना ज़िला रोजगार अधिकारी एवम उप संचालक जन संपर्क गुना शिक्षक श्री सुरेश मीणा पैंची थे
इस आयोजन में सभी ने अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि समाज को संगठित होकर कार्य करना चाहिए आज के समय में जो समाज संगठित है वह हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है और राजनीतिक क्षेत्र में भी अपनी पहचान बना रही है इस अवसर पर उपस्थित सभी मीना के स्वजातीय बंधुओ ने नवनियुक्त अध्यक्ष को पुष्पहार पहनाकर बधाई दी गई और संगठन की गतिविधियों में सहयोग करने का आश्वासन दिया गया और कहा कि आप समाज की रचनात्मक गतिविधियों को आगे बढ़ाएं सब लोग आपके साथ हैं इस अवसर पर श्री इंदर सिंह मीणा पूर्व सरपंच बांस खेड़ी , बीनागंज से पधारे श्री कदम सिंह मीना पंचायत समन्वय अधिकारी, शिक्षक श्री कृष्ण गोपाल मीना, शिक्षक गजराज सिंह मीना, शिक्षक कुलदीप मीणा कोटरा, शिक्षक अतर सिंह मीणा मोई खेजड़ा,अशोक मीना अजरोड़ा ,पटेल रघुवीर सिंह मीणा, रामहेत जी शिक्षक गुना, पीपल्या ' पटेल जानकीलाल पथरिया, रामभरोस जी पोरुखेडी, रामनिवास जी धाननखेडी , पवन चक चुरैला ,रावेंद्र, कपिल मीना, शिवशंकर मीना सरपंच (चुरैला) समाज बंधुओं सहित समाज के मीना बंधु उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन श्री कृष्ण गोपाल द्वारा किया गया