बोर्ड परीक्षा में पास होने वाली थारू जनजाति की छात्राओं को जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी ने किय

बोर्ड परीक्षा में पास होने वाली थारू जनजाति की छात्राओं को जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी ने किय

Share with
Views : 284
बलरामपुर हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली थारू जनजाति की छात्राओं को  विकास खंड पचपेड़वा के विशुनपुर विश्राम में साइकिल वितरण समारोह में  मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी एवं जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार द्वारा 224 छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया।इस अवसर पर हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले थारू जनजाति के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने वाले थारू जनजाति के छात्र काफी प्रतिभाशाली है। सभी ने कठिन परिस्थिति पढ़ाई करते अच्छे अंक प्राप्त किए हैं। उन्होंने सभी के अभिभावकों से अपील किया कि इन छात्रों को आगे बढ़ने के लिए हरेक अवसर अवश्य प्रदान करें, इसके लिए उनको सरकार द्वारा हर सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि भारतीय जनजाति में विद्युत समस्या को हल करने के लिए 1280 सोलर लाइट की सुविधा प्रदान की जाएगी तथा मोबाइल नेटवर्क की समस्या को दूर करने के लिए आठ बीएसएनएल के टावर लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इंटर पास जो छात्र सिविल सर्विस य  आईआईटी - नीट की तैयारी करना चाह रहे हैं उनके लिए कोचिंग में एडमिशन दिया जाएगा।
इस दौरान समाज कल्याण अधिकारी एमपी सिंह,बीएससी कल्पना कल्पना देवी, तहसीलदार तुलसीपुर प्रमेश कुमार,जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी, परियोजना निदेशक थारू विकास परियोजना, ग्राम प्रधान बिशुनपुर विश्राम अन्य संबंधित अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले