वाछिंत अभियुक्त मय एक अदद चोरी की इलेक्ट्रिक मोटर सिंचाई का पम्प के साथ गिरफ्तार
बलरामपुर पुलिस अधीक्षक
श्री केशव कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला श्रीमती ज्योतिश्री के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना रेहरा बाजार के नेतृत्व मे दिनांक 17.09.2023 को थाना रेहरा बाजार पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 260/2023 धारा 379/411 से संबंधित 04 वाछिंत अभियुक्त 1. इरफान पुत्र हयातुल्ला 2. शाहबान पुत्र मजीद खान 3. मुख्तार पुत्र वाजिद 4. हरिदर्शन पुत्र रामफेर निवासीगण ग्राम पकड़ी भुवारि थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर को मय एक अदद चोरी की इलेक्ट्रिक मोटर (सिंचाई का पम्प) के साथ गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।