भू माफिया से परेशान पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार

भू माफिया से परेशान पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार

Share with
Views : 190
 भूमिया की दबंगई के खिलाफ लगभग आधा दर्जन पीड़ितों ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना देकर कब्जा की गई जमीन को मुक्त कराने और भूमाफिया के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का प्रार्थना पत्र दिया गया।  सदर तहसील के जहानपुर कोडस, मुंशीगंज में माधुरी सिंह सहित अन्य आधा दर्जन लोगों ने पैसा देकर मकान बनवाने के लिए जमीन खरीद रखा था और उसे चिन्हांकित भी कर दिया था लेकिन शहीद स्मारक मुंशीगंज निवासी भू माफिया देवेंद्र सिंह ने इन सब की जमीन पर दबंगई दिखाते हुए अवैध रूप से कब्जा कर लिया है।  जब यह लोग अपनी जमीन पर निर्माण करने पहुंचते तब वह अपने गुर्गों  के साथ इन लोगों को डरा धमका कर भगा देता था। माधुरी सिंह ने आरोप लगाया कि देवेंद्र सिंह जमीन कब्जा करने के बाद उसे जान से मारने की धमकी भी देता आ रहा है। सरकारी जमीन कब्जाने के आरोप में उसके खिलाफ तहसील प्रशासन द्वारा लिखा पढ़ी भी की गई है और उस जमीन को कब्जा मुक्त भी कराया गया है। चूंकि यह जमीन भूमि धरी है इसलिए इस पर वह फ्रॉड करके कब्जा कर रखा है। अगर उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वह अन्य लोगों की भी जमीन इसी तरह कब्जाता रहेगा। दिए गए प्रार्थना पत्र में जमीन को कब्जा मुक्त करने और भू माफिया देवेंद्र सिंह के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की बात कही गई है। माधुरी के साथ रेखा सिंह, सुचित्रा मिश्रा, रिशु मिश्रा, त्रिपुरारी नाथ चौबे, पिंकी सिंह, विजया सिंह सहित लगभग आधा  दर्जन पीड़ितों ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।

error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले