लंबित मामलों के निस्तारण हेतु 21 सितंबर को ग्राम अदालत का आयोजन
उत्तर प्रदेश बलरामपुर में उप जिलाधिकारी न्यायिक / बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी बलरामपुर श्री ओम प्रकाश द्वारा बताया गया कि चकबन्दी न्यायालयों में विचाराधीन वादों के निस्तारण हेतु ग्राम अदालत के आयोजन के निर्देश चकबंदी आयुक्त, उत्तर प्रदेश द्वारा दिये गये है। इस क्रम में ग्राम मस्जिदिया परगना व तहसील उतरौला में दिनांक 21.09.2023 को प्रातः 10.00 बजे पंचायत भवन मस्जिदिया पर वादों के निस्तारण हेतु ग्राम अदालत का आयोजन किया गया है जिसमें उप संचालक चकबन्दी / बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी / चकबन्दी अधिकारी / सहायक चकबन्दी अधिकारी न्यायालयों के वादों की सुनवाई करेंगे
बलरामपुर संवाददाता संतोष कुमार दुबे