रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण का हुआ समापन

रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण का हुआ समापन

Share with
Views : 492
मनोहर थाना सात दिवसीये रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण नई कृषि उपजमंडी में आज शिविर का समापन मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी चंद्र शेखर जी के सानिध्य में सम्पन्न हुस जिसमे प्रशिक्षणार्थीयों द्वारा अपनी रक्षा करने के कौशल सिखे जिससे अपने विद्यालय की कक्षा 6 से 12 तक की कक्षा में पढ़ने वाली बालिकाओं को प्रशिक्षित कर सके सभी संभागियो द्वारा शिविर में उपस्थित दी  एवं मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त किया शिविर में ब्लॉक आर पी दुली चंद जी  राज्य स्तरीये एस.आर.जी. पारुल दाधीच जिला के.आर.पी. मंजू मेवाड़ा रेखा नागर सरिता लोधा द्वारा प्रशिक्षण दिया केम्प प्रभारी नरेश मीणा रहें आज समापन पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मनोहर थाना द्वारा  सभी KRP एवं व्यवस्थाओ के तौर पर बहादुर सिंह का पगड़ी बँधा कर सम्मान किया और डायरी पेन भेट की
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले