बस्ती जिले में अपराधों की आई बाढ़ पुलिस अपराध रोकने में हुई नाकाम।

बस्ती जिले में अपराधों की आई बाढ़ पुलिस अपराध रोकने में हुई नाकाम।

Share with
Views : 164
बस्ती जिले में अपराधों की आई बाढ़ पुलिस अपराध रोकने में हुई नाकाम।जनपद में आए दिन चोरी लूट रेप हत्या इलाके में दहशत।बदमाशो ने घर में घुसकर सोते हुए युवक की कूंच कुंचकर की हत्या।हत्यारों ने इतनी निर्दयता से की हत्या की खून के छीटें दीवाल पर चिपके।
हत्या की सूचना फैलते ही भारी संख्या में मृतक के दरवाजे पर ग्रामीण जमा।इलाके में मचा कोहराम घर में घुसकर बदमाशों ने बड़ी बेहरमी से की युवक की हत्या।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे SHO सोनहा शैलेश सिंह कर रहे जांच।संदेह के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूंछतांछ।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कर रही विधिक कार्यवाई। बस्ती जिले के सोनाहा थाना क्षेत्र के कनेथु गांव का पूरा मामला।




error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले