बलरामपुर स्वच्छ भारत अभियान
बलरामपुर स्वच्छ भारत अभियान
एक अक्टूबर को ऋषिपाल सिंह द्वितीय कमांड अधिकारी डॉ भरत कुमार चौधरी, उप कमांडेंट नवीं वाहिनी सशस्त्र सीमाबल बलरामपुर तथा अधिकारी व जवान द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया जो कि शहीद पार्क रेलवे स्टेशन,शहर , एवं वाहिनी मुख्यालय की सीमा चौकी के कार्यक्षेत्र में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, स्वच्छता आभियान मे नवीं वाहिनी के कर्मियों द्वारा साफ सफाई की गई। साथ ही ग्रामीणों को स्वच्छता आभियान के बारे मे जागरूक कराया गया। अधिकारीयों द्वारा बताया गया कि स्वच्छ भारत का मुख्य उद्देश्य भारत को साफ बनाना है। लोगों में जागरूकता लाना हैं कि जैसे वे अपने घर को साफ रखते हैं ठीक उसी तरह देश को भी साफ रखना चाहिये। क्योंकि हमारा देश ही हमारी पहचान है। हमारे देश को स्वच्छ बनाने के लिए भारत सरकार ने एक नई योजना निकाली है, जिसका नाम ‘स्वच्छ भारत अभियान’ रखा गया है। इस अभियान के तहत सभी देशवासियों को इसमें शामिल होने के लिए कहा गया है।हम अपने देश को स्वच्छता की ओर ले जाने में सफल हो पायेंगे।