ग्रामीणों के स्वयं की लागत व श्रमदान से गड्डायुक्त सडक पर हो रहा मिट्टी पटान का कार्य)
जनपद बहराइच के विकासखंड शिवपुर स्थित पिपरिया चौराहे से चमारनपुरवा होते हुए नवाबबांग्ला, अरनवा, डल्लापुरवा, चौकसा हार तक लगभग बीस हजार की आबादी के आने जाने वाले कच्चे संपर्क मार्ग पर ग्रामीणों ने शुक्रवार को स्वयं की लागत व श्रमदान देकर सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का किया कार्य। ग्रामीणों ने शासन प्रशासन के विरोध मे प्रदर्शन करते हुए बताया यह कच्चा मार्ग हम सभी के लिए अत्यंत दुखदाई है,, बारिश में तो हम लोग निकल ही नहीं सकते,, वहीं किसी गंभीर व विषम परिस्थिति में चौपहिया वाहन अथवा एंबुलेंस का यहां तक आना असंभव होता है, यह रास्ता कच्चा होने के साथ बड़े-बड़े गड्ढे में तब्दील हो चुका है जिससे आवागमन में अत्यधिक दिक्कतों का सामना करना होता है,, वहीं कई राहगीर गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं,, इस क्षेत्र में बड़े व अच्छे विद्यालय न होने के कारण हजारों की तादात में यहां के बच्चे रामपुर शिवपुर पढ़ने के लिए जाते हैं जो गड्ढा व कीचड़युक्त रास्ते के चलते महीने में सिर्फ एक हफ्ते ही पहुंच पाते हैं,,