रायबरेली शहर के प्रभुटाउन स्थित राइजिंग चाइल्ड स्कूल में दशहरा उत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।

रायबरेली शहर के प्रभुटाउन स्थित राइजिंग चाइल्ड स्कूल में दशहरा उत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।

Share with
Views : 164
रायबरेली शहर के प्रभुटाउन स्थित राइजिंग चाइल्ड स्कूल में दशहरा उत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। स्कूल की तरफ से विशालकाय रावण और आतिशबाजी की व्यवस्था की गई, जैसे ही राम के भेष में पार्थ कक्कड़ के द्वारा विशालकाय रावण पर कमान से तीर का वार किया गया, रावण धू- धू कर जलने लगा। रावण को जलता देख बच्चों ने प्रभु श्री राम के जयकारा लगाए और संपूर्ण वातावरण दशहरा और आतिशबाजी से गुंजायमान हो गया। इस अवसर पर नवरात्रि और रामलीला पर आधारित लघु नाटक का मंचन भी विद्यालय के बच्चों के द्वारा किया गया। वसुंधरा, तृष्या, शाश्वत, वाग्मी, कनक, आराध्या, विवान, अपराजिता, आकृता, अयंतिका, नीलांजना, शौर्य, अन्वी, रूहानिका, ध्वनि, मधुसूदन आदि बच्चों का प्रदर्शन अत्यंत सराहनीय रहा। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य सीमा श्रीवास्तव ने बुराई पर अच्छाई की जीत के त्यौहार दशहरा को मनाए जाने के कारण एवं महत्व को विस्तार से बताया। प्रबंधक अरविंद श्रीवास्तव, एडवोकेट ने सभी को नवरात्रि और दशहरे की शुभकामनाएं अर्पित किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी रवीन्द्र नाथ हरि, स्मृति, अश्फिया, शालिनी, श्रुति, प्रेमलता, अमित, सुष्मिता, अदिति, ऐना, नेहा, ज्योति, आरती, शिखा, शुभी, कृतिका, श्वेता, श्रेया, प्रियंका, रीना, प्रिया, मोनिका, रत्नेश, स्नेहलता, स्वाति, अनुष्का, आकृति, अंकित, ऐनी, समरीन, रुचि, नम्रता, मंतशा, नशरा, रमशा, प्रियंका, शिवली, अंजलि, नशरा, जेबा, श्रेया, मो. तौफीक का सहयोग सराहनीय रहा।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले