तराई क्षेत्र में तेंदुए का आतंक जारी, आदमखोर बना तेंदुआ लोगों को कर रहा घायल

तराई क्षेत्र में तेंदुए का आतंक जारी, आदमखोर बना तेंदुआ लोगों को कर रहा घायल

Share with
Views : 324
बलरामपुर/सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग के बनकटवा रेंज के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत धामाचौरी के मजरा भुजेहरा में तेंदुए ने ननके यादव को किया बुरी तरह से किया जख्मी,आइए आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है सुबह ननके यादव ग्राम भूजेहरा अपने खेत में खेत की रखवाली के लिए गए हुए थे तभी घात लगाए तेंदुए ने उन पर धावा बोल दिया, तेंदुए के हमले से ननके यादव बुरी तरह से घायल हो गए हल्ला गुहार करने पर ग्रामीणों के पहुंचने के बाद तेंदुआ ननके यादव को घायल कर फरार हो गया, गांव वालों की मदद से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुरा ले जाया गया जहां पर उपचार जारी है। वही ग्रामीणों ने बताया कि तेंदुए का आतंक बीते दस पंद्रह दिन से जारी है तेंदुए ने गांव के ही दो अन्य लोगों को भी घायल कर रखा है, सूचना देने पर वन विभाग के आला अधिकारी आते तो हैं लेकिन देखकर अपनी ड्यूटी दिखा कर चले जाते हैं। धामाचौरी के भूजेहरा के ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से तेंदुए को जल्द पकड़ने की गुहार लगाई है ग्रामीणों ने बताया कि हम लोग घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं बच्चों को व जानवरों को घर में ही रखना पड़ रहा है तथा खेत की रखवाली भी नहीं कर पाते हैं जिससे आए दिन फसल का भी काफी नुकसान हो रहा है। वही इस संबंध में जब बनकटवा रेंज प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचकर पिंजरा लगा दिया गया है, वन विभाग की और टीमों के द्वारा ड्रोन कैमरा के माध्यम से जल्द ही तेंदुए को पकड़ा जाएगा । 
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले