शिवपुरी पुलिस की अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही,
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री रघुवंश सिंह द्वारा अवैध फायर आर्म्स, अवैध शराब, अवैध खनिज परिवहन व जुआ सट्टा के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है उक्त आदेश के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी श्री संजीव मुले एवं एस.डी.ओ.पी महोदय पिछोर श्री प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन दिनांक 16.09.2023 को थाना खनियाधाना पुलिस को भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि गांधी चौक खनियाधाना पर एक व्यक्ति अपने घर के बाहर अवैध हथियार लेकर बेचने के लिये खड़ा है । उक्त सूचना पर से मुखविर द्वारा बताये स्थान पर दविस दी गई तो आरोपी टिकल पुत्र रामजीलाल शर्मा उम्र 19 साल निवासी तिगलिया मौहल्ला खनियाधाना के कब्जे से दो पिस्टल 32 बोर, एक रिवाल्वर 32 बोर दो कट्टे 315 बोर, अधिया 315 बोर की मय पांच जिन्दा राउण्ड कीमती 34500 रुपये जप्त किये गये जिस पर से थाना खनियाधाना पर अपराध क्रमांक 340/2023 धारा 25/27 आर्मस एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
उक्त कार्यवाही मे निरी रत्नेश यादव, उनि अरविन्द्रसिह चौहान, सउनि प्रकाश सिह कौरव, सउनि गुलसन सोनकर, आर. 907 अरूण मेवाफरोष, आर. 211 लालसिह, आर. 1046 बलराम, आर. 408 धर्मेन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।