शिवपुरी पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही जारी, थाना करैरा पुलिस द्वारा 60 लीटर हाथ भट्टी की बनी
पुलिस अधीक्षक म श्री रघुवंश सिंह के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव की धरपकड अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे अति0 पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले के मार्गदर्शन में दिनांक 17.09.2023 की शाम को थाना करैरा पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम करही में टिन्कू उर्फ हरीशंकर पाठक अपने साथी सोनू रावत के साथ अपने मकान के पास खंडहर के किनारे दो प्लास्टिक की नीली रंग की कैनों में से अवैध शराब की बिक्री कर रहे है । मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु बताये स्थान पर फोर्स के साथ पहुचा तो वहां दो व्यक्ति मुखबिर द्वारा बताये हुलिये का दिखे जो अपने पास प्लास्टिक की दो कैन रखकर शराब की बिक्री कर रहे थे, दोनो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हे हमराही फोर्स की मदद से घेरकर पकङा नाम पता पूछने पर टिन्कू उर्फ हरीशंकर पाठक पुत्र रविन्द्र पाठक उम्र 36 वर्ष नि. ग्राम करही थाना करैरा एवं दूसरे ने अपना नाम सोनू रावत पुत्र दौलत सिंह रावत उम्र 24 वर्ष नि. ग्राम करही थाना करैरा जिला शिवपुरी का होना बताया दोनो के कब्जे से हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब से भरी प्लास्टिक की दो कैन जिसमें करीब 30- 30 लीटर कुल 60 लीटर कीमती 24 हजार रूपये को जप्त किया गया तथा आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया । आरोपीगणो के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अप0 क्र0 651/23 पंजीबद्ध किया गया ।
बरामद माल– 01. दो प्लास्टिक की कैनो में 30-30 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमती 24 हजार रुपये ।
इनकी रही भूमिका– थाना प्रभारी निरी0 सुरेश शर्मा, उनि बी0आर0 पुरोहित, प्र0आर0 669 अभयराज सिंह