जिला फिरोजाबाद के एल आर इण्टर कॉलेज जसराना में दो अक्टूबर को लोधी क्षत्रिय एम्पलॉईज
एसोसिएशन लक्ष्य द्वारा एक विशाल शैक्षिक जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह 2 अक्टूबर दिन सोमवार को आयोजन होने जा रहा हैकार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अमरपाल सिंह लोधी ज्वाइन्ट कमिश्नर भारत सरकार होंगे कार्यक्रम को लेकर जसराना के एल आर इण्टर कॉलेज में साफ सफाई की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं कार्यक्रम में करीब पांच हजार लोगों के पहॅुचने की उम्मीद है टेन्ट से लेकर साउन्ड तक पीने के पानी से लेकर खाने का भी इन्तजाम किया गया है कार्यक्रम आयोजको का कहना है कि प्रोग्राम दो अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से शुरू हो जायेगा..कार्यक्रम में उन हाई स्कूल व इंटरमीडिएट में 70% से ऊपर अंक लाए हैं उन्ही बच्चों को सम्मानित किया जायेगा ..वर्ष 2023 के प्रतिभाशाली बच्चे सम्मानित होंगे.