अवैध खनन पर अंकुश लगाने को लेकर जिलाधिकारी बलरामपुर के आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जिया
उत्तर प्रदेश जनपद बलरामपुर मे जिलाधिकारी अरविंद सिंह ने अवैध खनन पर रोक लगाए थे
अवैध खनन को रोकने के दावे हुए फेल,तस्वीरे बता रही सच अवैध खनन पर अंकुश लगाने को लेकर जिलाधिकारी बलरामपुर के आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जिया थाना क्षेत्र हरैया के धोबैनिया नाले में हो रहे अवैध खनन की तस्वीर वायरल अवैध खनन पर सरकार के निर्देशो की बात करें तो अवैध खनन पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा चुका और नालो से अवैध खनन के काले कारोबार पर पूर्णतयः लगाम लगाने का दावा किया जा रहा । इसके संबंध में शासन के द्वारा लगातार संबंधित विभागिये अधिकारियों को इस बाबत आदेश का पालन करना आवश्यक बताया गया है। कि अपने इलाकों में अवैध खनन व खनन माफियाओं पर अंकुश लगाए जिससे पर्यावरण परिवर्तन और पर्यावरण में होने वाले नुकसान और क्षति को रोका जा सके और पर्यावरण के लगातार बदलते स्वरूप को रोका जा सके जि…