शिवपुरी में दशहरा मिलन समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ गहोई भवन में मनाया गया

शिवपुरी में दशहरा मिलन समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ गहोई भवन में मनाया गया

Share with
Views : 218
शिवपुरी - गहोई  युवा जागृति परिषद् करेरा* द्वारा  दशहरा मिलन समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ गहोई भवन में मनाया गया भगवान श्री राम एवं बगीचा सरकार ,मां सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ करते हुए  कवि प्रमोद भारती  द्वारा भगवान राम के लिए अपनी कविता के द्वारा कविता " में कहाँ लिखता हूँ मेरे तो राम लिखाते है" गागर में सागर भर दिया। अखिल भारतीय गहोई वैश्य महासभा के  कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश बंधु द्वारा भारतीय संस्कृति एवं सनातन धर्म को बचाए रखने के लिए हमें आने वाली पीढ़ी को परंपराओ से बांधना होगा  अखिल भारतीय गहोई वैश्य महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश सेठ  स्थनीय गहोई वैश्य समाज अध्यक्ष द्वारका प्रसाद नीखरा साहित्यकार प्रमोद भारती महिला सभा अध्यक्ष श्रीमती श्वेता नगरिया नगर पंचायत पार्षद संजय नीखरा अरविंद गेड़ा  गहोई भवन प्रभारी राकेश नगरिया कत्थक गुरु मनोज कोठरी  गहोई युवा जागृति परिषद अध्यक्ष रानू बिलैया,वरिष्ठ पत्रकार  महेश कनकने  संजय बिलैया मंचासीन थे  कार्यक्रम का मंच संचालन सौरभ लहारिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम में गहोई समाज उपाध्यक्ष राजेन्द्र नगरिया महामंत्री  सतीश बिलैया कोषाध्यक्ष अशोक नौगरैया,युवा जागृति परिषद कार्यकारी अध्यक्ष शुभम कनकने महामंत्री नीलेश नौगरैया  उपाध्यक्ष भानु प्रताप सेठ कोषाध्यक्ष राहुल सेठ  संगठन मंत्री सुमित नौगरैया कार्यकारणी सदस्य संतोष कनकने  नवांकुर सेठ  मनीष कुचिया गौरव रेजा  गौरव सेठ दीपक कुचिया पंकज पहारिया हेमंत कनकने अमित तीतविलासी के साथ ही स्वजातीय बंधु वरिष्ठ जन उपस्थित रहे एवं सभी ने स्वल्पहार कर एक दूसरे को पान खिलाकर गले मिलकर दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दी अंत में  आभार व्यक्त रानू बिलैया द्वारा किया गया
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले