कोलारस विधानसभा में बसपा पार्टी के चुनाव कार्यालय का हुआ शुभारंभव
शिवपुरी ब्यूरो । कोलारस विधानसभा में बसपा पार्टी के प्रत्याशी नवल सिंह धाकड़ द्वारा गिर्राज गार्डन ए बी रोड वदरबआस के पास आज अपने बसपा ने चुनावी कार्यालय का शुभारंभ किया है प्राप्त जानकारी के अनुसार कोलारस विधानसभा के बसपा प्रत्याशी नवल सिंह धाकड़ और बसपा जिला प्राभारी सुआलाल जाटव,जाराम जाटव , पोहरी विधानसभा से हरवीर सिंह रमन द्वारा सर्वप्रथम कन्या पूजन के साथ चुनाव कार्यालय का फीता काटकर शुभारंभ किया गया इतना ही नहीं उन्होंने आज बसषा विधानसभा के कोलारस बदरवास में चुनाव कार्यालय का फीता काटकर शुभारंभ किया है इस दौरान कोलारस विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ो बसपा के कार्यकर्ता मौजूद थें ।