शिवपुरी पुलिस की अवैध हथियारों के खिलाफ कार्यवाही जारी, पुलिस थाना कोतवाली द्वारा अवैध देशी कट्टा व
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री रघुवंश सिहं भदौरिया द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अवैध शराब, अवैध हथियार एवं अवैध गतिविधियों पर रोकर लगाने एवं क्षेत्र मे शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये समस्त थाना प्रभारियों को लगातार आवश्यक निर्देश दिये जा रहे हैं । पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपियों पर कार्यवाही करने हुते विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत कार्यवाही करते हुये पुलिस थाना कोतवाली द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मूले एंव नगर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अजय भार्गव के मार्गदर्शन में आज दिनांक 17.09.23 को मुखबिर की सूचना पर रातौर पुलिया के पास फतेहपुर रोड शिवपुरी में अवैध हथियार रखने की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी कोतवाली निरी. विनय यादव की टीम बनायी जाकर रातौर पुलिया के पास फतेहपुर रोड पर जाकर कार्यवाही की जहां आरोपी के कब्जे से एक देशी कट्टा व एक जिन्दा राउण्ड जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया । थाना कोतवाली पर आरोपी के विरुद्ध आयुध अधिनियम के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली विनय यादव, उनि दीपक पलिया, सउनि), पवन शर्मा, प्र.आर. 142 नरेश यादव आर 206 भूपेन्द्र, आर 248 भोले सिंह, आर. 767 अजीत राजावत, आर0 शिवांशु यादव की विशेष भूमिका रही ।