थाना पचपेड़वा पुलिस द्वारा 01अदद भरूई बंदूक व एक अदद चाकू के साथ अभियुक्त गिरफ्तार।

थाना पचपेड़वा पुलिस द्वारा 01अदद भरूई बंदूक व एक अदद चाकू के साथ अभियुक्त गिरफ्तार।

Share with
Views : 169
बलरामपुर पुलिस अधीक्षक 
श्री केशव कुमार द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री योगेश कुमार  व क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर श्री राघवेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरी0 थाना पचपेड़वा के पुलिस  टीम मे दिनांक 17.09.2023 को थाना स्थानीय पुलिस व बन विभाग/ एसएसबी टीम के संयुक्त टीम द्वारा गस्त के दौरान 01अभियुक्त सरफर पुत्र भग्गन नि0 ग्राम जबैराट बड़का  पोस्ट व थाना गगोली वार्ड नं0 1 जिला कपिलवस्तु राष्ट्र नेपाल को जंगल में एक 01 अदद भरूई बंदूक व एक अदद चाकू व लोहे का छर्रा व लोहे की सरिया की छोटे छोट टुकडे 138 अदद व 50 ग्राम बारूद के साथ गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर  मु0अ0सं0 333/2023 धारा 26 F.Act  व 27/31/52 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम व 3/25 व 4/25 आर्म्स अधिनियम पंजीकृत करके  मा0 न्यायालय रवाना किया गया।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले