विद्युत उपकेंद्र से हो रही अघोषित कटौती से लोग खासे परेशान रात में लोगों की नींद पूरी नहीं हो रही है

विद्युत उपकेंद्र से हो रही अघोषित कटौती से लोग खासे परेशान रात में लोगों की नींद पूरी नहीं हो रही है

Share with
Views : 194
बलरामपुर विद्युत उपकेंद्र हर्रैया सतघरवा से विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति के लिए महमूदनगर,चौधरीडीह फीडर ओवरलोड के कारण कई घंटे विद्युत कटौती की जा रही है।योगी सरकार मे ग्रामीण क्षेत्रों को 18 घंटे बिजली देने का वादा कर रही है लेकिन बिजली विभाग द्वारा आदेशो को दर किनार करते हुए उपभोक्ताओं को उमसभरी गर्मी में 10 घंटे ही बिजली देते है। गांव के किसान दिन भर मेहनत करके जब शाम को घर पहुंचते है,उन्हे भोजन के समय उजाले की आवश्यकता दूसरी तरफ उमसभरी गर्मी व मच्छरों के कारण लोगों की नींद पूरी नहीं पूरी हो पाती है,अक्सर लोवोल्टेज के कारण पंखा अपनी जगह से हिल नही पाता है.
इसलिए अक्सर लोग बीमार हो जाते है।
हर्रैया कस्बा निवासी अनिल कुमार ने बताया कि उमसभरी गर्मी में भी विद्युत आपूर्ति न मिलने से बच्चों की पढ़ाई में परेशानी हो रही है। भडसहिया गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि गर्मी में भी महज 10 घंटे बिजली मिल रही है, रात में सोना दुश्वार हो रहा है। महमूदनगर निवासी अभिषेक ने बताया कि अघोषित बिजली कटौती के चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 
विद्युत उपकेंद्र के एसएसओ रौनक सिंह ने कहा कि रोस्टिंग के कारण समस्या है। जल्द ही समाधान कराया जाएगा।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले